अयोध्या:स्नातक परीक्षा में तीन छात्र धरे गए



पं बागीश तिवारी

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा में 38 हजार 573 के सापेक्ष 1077 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सोमवार को द्वितीय पाली में सचलदल ने कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण पीजी कालेज अयोध्या में तीन छात्र को नकल करते हुए पकड़ा। 


इन छात्रों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दोनो पालियों की परीक्षा का सचलदल द्वारा सघन तलाशी कराई गई जिनमें द्वितीय पाली की परीक्षा में तीन छात्र नकल करते हुए धरे गए।


 प्रथम पाली की परीक्षा में 26 हजार 824 परीक्षार्थियों में से 837 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 11 हजार 749 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 240 अनुपस्थित रहे। 


विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केन्द्रों पर सख्ती की जा रही है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरें से भी निगरानी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने