Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्नलगंज पुलिस ने एक और बदमाश को दबोचा

 


ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। तीन माह पूर्व कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के धमसड़ा गांव में बदमाशों की घेराबंदी करने पर फायरिंग करके दो लोगों को घायल कर दिया गया था और घर में रखी नकदी व जेवरात उठा ले गए थे। 


मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवर, नगदी, एक आदत असलहा, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि धमसड़ा गांव में 24 फरवरी को हुई घटना की रिपोर्ट हरीश कुमार मिश्र द्वारा दर्ज कराई गई थी। जिसका अनावरण कर लिया गया था दो अभियुक्त जेल भेजे जा चुके थे। 



मुख्य अभियुक्त की तलाश के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी करनैलगंज, थाना प्रभारी कटरा बाजार, एसओजी की टीम गठित की गई थी। जिसमें ज्ञानचंद पासी व जंग बहादुर उर्फ जंगू को पहले गिरफ्तार किया जा चुका था। 



मुख्य अभियुक्त अमर बहादुर निवासी राजापुर थाना परसपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 2 जोड़ी जेवरात, 3500 नगद, एक 12 बोर तमंचा जीवित कारतूस, एक मोटरसाइकिल चोरी की बरामद किया गया है।


 अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में करीब 1 दर्जन से अधिक चोरी, छीनैती, लूट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है और वह शातिर अपराधी है। कोतवाल ने बताया की उप निरीक्षक आशीष कुमार की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है और न्यायालय भेजा जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे