पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। नगरपालिका परिषद चुनाव में कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी रहे कुंवर विनय उर्फ श्याम सिंह की माता पूनम ने नगर के कहरान मुहल्ले में एक बेटी की शादी में बेड दान किया है ।
उनके इन प्रयासों की नगर सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है इस दान के बाबत कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी रहे कुंवर विनय उर्फ श्याम सिंह ने बताया कि कल सुबह वह अपने माता के साथ दरवाज़े पर बैठे थे तभी नगर के कहरान मुहल्ले निवासी एक व्यक्ति आये तथा अपनी बिटिया के शादी में मदद के लिए बेड सेट के बाबत गुजारिश करने लगे तो हमारी माता पुनम ने उक्त व्यक्ति को आश्वासन देकर घर भेजा ।
बाजार से बेड सेट मंगाकर जरुरतमंद परिवार को दीया इस सेट दान के बाबत पुनम ने बताया कि उनका बेटा सेवा भाव से काम करने की ठान कर चल रहा है हम सापरिवार उसकी मदद कर रहे हैं जो हम सक्षम है वह मदद हम लोगों का करने का प्रयास करेंगे फिलहाल इस प्रयास की चारों तरफ लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ