गोण्डा: दरोगा सहित तीन निलंबित, लापरवाही बरतने पर गिरी गाज



पं बागीश तिवारी 

गोण्डा पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह दरोगा सहित दो आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



बता दें कि नगर कोतवाली में वर्ष 2018 के सितंबर माह में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में वांक्षित 60 वर्षीय आरोपी राजकुमार लाल श्रीवास्तव पुत्र दीपचंद निवासी बाबागंज धानेपुर हालपता गायत्रीपुरम सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर,को दरोगा रजनीश द्विवेदी व कांस्टेबल कमलेश कुमार और शिवम मिश्रा, जिला रामपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गोण्डा ला रहे थे कि रास्ते में शौच क्रिया करने के दौरान आरोपी ने शौचालय में रखी हार्पिक का सेवन कर लिया।

  


जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर दरोगा रजनीश द्विवेदी द्वारा तत्काल रास्ते से सीधे जिला चिकित्सालय गोंडा भर्ती कराया गया था, वहाँ से बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक की सलाह पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ में दवा इलाज कराया गया।



 चिकित्सक द्वारा दिनांक 14.05 2023 को स्वस्थ होने पर राम मनोहर लोहिया से डिसचार्ज किया गया। तत्पश्चात्  गिरफ्तार कर चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया गया। जहाँ से जिला कारागार गोण्डा भेजा गया था। 



वहाँ के चिकित्सक द्वारा अभियुक्त की शिकायत पर उसे जिला चिकित्सालय गोण्डा में समुचित इलाज हेतु भेजा गया था। आज दिनांक 16.05.2023 को प्रातः 10:35 पर चिकित्सक द्वारा राजकुमार लाल श्रीवास्तव को मृत्यु घोषित कर दिया गया।

                    



 सम्पूर्ण प्रकरण में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा रजनीश द्विवेदी, आरक्षी कमलेश कुमार, व आरक्षी शिवम मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने