कर्नलगंज पुलिस ने देर रात्रि तक चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान



रजनीश ज्ञान प्रकाश                            करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को मध्यरात्रि तक पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया  जगह जगह पुलिस टीम को अचानक चेकिंग शुरू हुई तो चारों तरफ हड़कंप मच गया।


 जगह - जगह चौराहों और सघन बस्ती क्षेत्रों में पुलिस ने संदिग्ध लोगो को रोककर तलाशी शुरू की गई। तथा कई लोगो के पास से शराब व बीयर की बोतल बरामद हुई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चिन्हित कर उनकी चेकिंग की गई। देर रात्रि पकड़े गए करीब आधा दर्जन लोगो को चेतावनी देकर छोड़ा गया। 


सीओ नवीना शुक्ला एवं कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटनाएं बढ़ रही है ऐसी स्थिति में प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जहां जहां शराब की दुकानें हैं उसके आसपास चेकिंग चलाकर लोगों को चिन्हित किया जाएगा। 


यदि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाए गए तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने