Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नलगंज:ईद मिलन के आयोजन में दिखी गंगा जमुनी तहजीब



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। ईद का त्यौहार आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है। करनैलगंज क्षेत्र के बाबू सिद्दीक एमआई स्कूल जहाँगीरवा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हीरा लाल अवस्थी ने किया। 


सेवानिवृत्त प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्र, भानू प्रताप सिंह, अधिवक्ता आलोक तिवारी,  हाफिज इरफान व सुशील अवस्थी ने ईद को गंगा जमुनी तहजीब का बेहतर माध्यम करार दिया। 


शायरों में याक़ूब अज़्म, कौसर सलमानी, अजय श्रीवास्तव व राम पदारथ सिंह ने नज़्मों व कविताओं से समाँ बांधा औऱ प्यार मुहब्बत का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन कमल प्रसाद मौर्य और कारी शकील ने किया। 



अच्छे अंक से उत्तीर्ण बच्चों मनीषा, हुदा बानो,  शादिया, साइस्ता फाख़िर, सूरज वर्मा, अहमद रजा, मनीष वर्मा, महशरून व मुहम्मद फरहान को पुरस्कृत किया गया। प्रधानध्यापक राधेश्याम वर्मा,रमेश वर्मा, पारुल अवस्थी, शाहीन सिद्दीकी, सूबिया फाख़िर आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया। 


विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रबंधक सबा परवीन, डॉक्टर मोहम्मद सलमान, जगदीश प्रसाद तिवारी,मोहम्मद यासिर, उदय प्रताप सिंह,मोहम्मद हनीफ, अब्दुल हकीम, भालेन्दु सिंह, सुशील कुमार, वाहिद अली, राजू मंसूरी,कपिल पाण्डे, उमेश तिवारी,मुहम्मद इशहाक, सुशील कुमार,नसीम रौशन के साथ साथ अभिभावक व बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे