Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज में नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का शुक्रवार को होगा शपथ ग्रहण :अधिशाषी अधिकारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत लालगंज की नव निर्वाचित अध्यक्ष अनीता द्विवेदी तथा नव निर्वाचित सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आज शुक्रवार को अपरान्ह चार बजे आयोजित किया गया है। 



नगर के दीवानी वार्ड स्थित नगर पंचायत के नव निर्मित कार्यालय भवन परिसर में एसडीएम उदयभान सिंह अध्यक्ष एवं सभासदों को समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण करायेगे। 



उक्त जानकारी अधिशाषी अधिकारी पदमजा मिश्रा ने दी है। गौरतलब है कि लालगंज नगर पंचायत में अनीता द्विवेदी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। 



नगर की पहली चेयरपर्सन होने के साथ लगातार दूसरी बार चेयरपर्सन का शपथ ग्रहण करने को लेकर अनीता के नाम एक और रिकार्ड बनने की खुशी में उनके प्रशंसको के चेहरे शपथ ग्रहण समारोह को लेकर खिले देखे जा रहे हैं। 


वहीं शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए गुरूवार को एक दिन पहले कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में आयोजक मशक्कत करते दिखे। 


चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने नगरवासियों से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील भी की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे