Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बभनजोत: अब इलाज के लिए नहीं भागना पड़ेगा जिला मुख्यालय, विधायक के पिता ने किया मेडिकल सेंटर का उद्घाटन


                              वीडियो


अशफाक आलम 

गौरा चौकी गोंडा:ब्लॉक बभनजोत मुख्यालय के गौरा चौकी चंद्रदीप रोड पिपरा अदाई में स्थित, सहर मेडिकल सेंटर का उद्घाटन गौरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रभात कुमार वर्मा के पिता, ठाकुर प्रसाद वर्मा ने फीता काटकर किया | उन्होंने उद्घाटन के मौके पर कहा कि दिनों दिन लोगों के जिस्म में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही हैं । 




क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मेडिकल सेंटर न होने से लोगों को भागकर जिला मुख्यालय जाना पड़ता था, या फिर यही इलाज के अभाव में दम तोड़ देते थे | उन्होंने आगे कहा  कि इलाज मे सेवा भाव सर्वोपरि होना चाहिए,पैसे के अभाव में इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए |




 रविवार सुबह उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर अब्दुल कादिर ने कहा कि, उनका सपना था कि क्षेत्र में एक मूलभूत सुविधाओं वाला, मेडिकल सेंटर स्थापित किया जाए। जहां क्षेत्र में लोगों को सुगमता से इलाज मिल सके | 



उन्होंने बताया कि सहर मेडिकल सेंटर उनकी मां के नाम पर रखा गया है, उनके पिता की मृत्यु के बाद से ही उन्हें वर्ष 2010 मे यह महसूस हुआ कि, क्षेत्र में एक ठीक-ठाक मेडिकल सेंटर की आवश्यकता है, जिसको लेकर उन्होंने भरसक प्रयास किया, और आज वह समय आ गया कि उनके सपनों की इमारत को अमलीजामा पहनाया गया | 




उन्होंने आगे कहा कि यह मेडिकल सेंटर मूलभूत सुविधाओं से लैस है, जिसमें मुख्य रूप से सामान्य रोगों का उपचार स्त्री रोग,महिला प्रसव, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड,शुगर, ब्लड प्रेशर, तथा अन्य प्रकार की जांचों की सुविधा को सहर मेडिकल सेंटर मे स्थापित किया गया है | महिला प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलसुम मेडिकल सेंटर पर उपलब्ध रहेंगी | 




उनका उद्देश्य है कि छोटे मोटे इलाज के लिए महिला मरीजों को गोंडा, बस्ती, फैजाबाद न भागना पड़े।  अब सहर मेडिकल सेंटर के खुल जाने से बहुत सारे इलाज मेडिकल सेंटर पर संभव हैं | आइए मिलते है डॉक्टर अब्दुल कादिर से, जाने यहां क्या व्यवस्थाएं मुहैया है।



डॉक्टर अब्दुल कादिर ने आगे कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि क्षेत्रीय लोगों को अपने ही कस्बे में बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके | इसके अलावा हमारी कोशिश यह भी रहेगी कि आने वाले दिनों में जिस इलाज के लिए लोगों को शहर भागना पड़ता था वह सारा इलाज सहर मेडिकल सेंटर पर उपलब्ध हो |



इस अवसर पर  मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अफाक अहमद, अकबर ,सुजीत, इरशाद, मुस्ताक, शमशाद, सलमान, कलीम, सचिन ,नसीम ,शहजाद ,दिलीप, विवेक ,मोहम्मद अशरफ ,संगीता, नीलम ,पुष्पा ,नीरा सहित कई लोग मेडिकल सेंटर स्टाफ के रूप में उपस्थित रहे |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे