इटियाथोक पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार



बीपी त्रिपाठी 

गोंडा 14 मई। बीते माह 13 अप्रैल को आवेदिका आन्ता देवी पत्नी कंधाई लाल चौहान निवासिनी दरियापुर हरदौपट्टी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ने थाना इटियाथोक पर लिखित तहरीर दी कि प्रार्थी के ससुर परशुराम पुत्र जयजयराम उम्र करीब 65 वर्ष द्वारा प्रार्थिनी के खेत में लगा कटहल के पेड़ से विपक्षीगण को कटहल तोड़ने से मना करने पर, प्रार्थनी के ससुर को गाली गुप्ता देते हुए लाठी, डण्डा से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए है तथा जान से मार डालने की धमकी देते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिए है।



 पीड़िता के ससुर को ईलाज हेतु एम्बुलेन्स द्वारा जिला चिकित्सालय गोण्डा भेजा गया जहां ईलाज के दौरान परशुराम की मृत्यु हो गई ।



 प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक को निर्देशित किया गया था। 

          


 उक्त निर्देश के क्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के दरियापुर हरदोपट्टी निवासी आरोपी अनिल कुमार पुत्र शेषराम एवं अरुण उर्फ दद्दन पुत्र शेषनरायन दूबे को गिरफ्तार कर लिया गया। 


गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारकर्ता टीम मे निरीक्षक अपराध रामप्रकाश यादव मय टीम थाना इटियाथोक पुलिस शामिल रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने