Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

झिलाही मोतीगंज रेल मार्ग पर ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत

 


 मो सुलेमान 

गोण्डा:  मोतीगंज झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच मोतीगंज के पूरब तरफ रामपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर बाद माल ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जिसकी सूचना उक्त ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर मोतीगंज को दी।



सूचना मिलते ही मोतीगंज स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल पुलिस मनकापुर तथा स्थानीय पुलिस को दी। 



मौके पर मोतीगंज थाने के उपनिरीक्षक त्रिपुरारी ओझा तथा मनकापुर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल मदन राम मौके पर पहुंचे, और मोतीगंज थाने के उपनिरीक्षक त्रिपुरारी ओझा ने शव की पहचान कराई, तो उसकी पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के मजरा खखरेभारी के रूप में हुई।



 आरपीएफ के हेड कांस्टेबल मदन राम तथा मोतीगंज थाने के उपनिरीक्षक त्रिपुरारी ओझा ने बताया कि मृतका का नाम श्रीमती है उसके पति का नाम काशीराम है, जो मूल रूप से रामपुर के मजरा खखरेभारी की निवासिनी है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे