गोण्डा के नेत्र विशेषज्ञ से ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार,नोएडा में कॉल सेंटर का संचालन कर करते थे ठगी | CRIME JUNCTION गोण्डा के नेत्र विशेषज्ञ से ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार,नोएडा में कॉल सेंटर का संचालन कर करते थे ठगी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा के नेत्र विशेषज्ञ से ठगी करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार,नोएडा में कॉल सेंटर का संचालन कर करते थे ठगी



राम जनक वर्मा 

अलावल देवरिया गोंडा। गोंडा के नगर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है साहिबा गिरोह के सक्रिय 3 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।


बता दें कि रविवार रविवार को नेत्र विशेषज्ञ मनदीप कौर ने थाना कोतवाली नगर में सूचना दी थी कि एक मई को साइबर अपराधियों द्वारा एचडीएफसी लाइफ पाॅलिसी से लगभग 14.5 लाख रूपये दिलवाने के नाम पर 44200/- रूपयों की ठगी की गयी थी। मामले में सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 3 आरोपी बुलंदशहर जनपद के कोतवाली देहात अंतर्गत सिखेड़ा गांव निवासी प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ राजू पुत्र सतीश चंद्र शर्मा निवासी , बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत गन वरिया छितौनी गांव निवासी राहुल पाण्डेय पुत्र ठाकुर प्रसाद पांडे और गोण्डा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र के इटियाथोक निवासी उमाशंकर जायसवाल पुत्र सुभाष चंद्र जायसवाल को सेक्टर 10 कम्पनी नं0 डी-304 तृतीय फ्लोर थाना फेज प्रथम गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 अदद मोबाइल फोन, 1 अदद प्रिन्टर, 1 अदद लैपटाप, एटीएम कार्ड व बैंक कार्ड बरामद किया गया। 


आरोपी का है अपराधिक इतिहास

पुलिस के अनुसार उमाशंकर जायसवाल का अपना आपराधिक इतिहास है।आरोपी के विरुद्ध गोण्डा नगर कोतवाली में धारा 147,148, 149, 307,506,120बी, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 7 क्रिमिनल ला (अमेन्डमेन्ट) एक्ट, और धारा 34,411,419,420,467,468,471 भादवि0 व 66/66डी/71 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।


गिरफ्तारी टीम

आरोपियों के गिरफ्तारी में प्रभारी स्वाट/साइबर/सर्विलांस संतोष कुमार सिंह, हे का आनन्द प्रकाश, हृदय दीक्षित, रणधीर, महेन्द्र, राजू सिंह, यशवन्त, सुमित का अंशुमन, मनीष, राजेन्द्र थाना कोतवाली नगर उ नि रामअशीष मौर्य  का अंकित यादव शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे