लालगंज:व्यापारिक क्षेत्र में गुणवत्ता पर परिचर्चा का हुआ आयोजन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के रायबरेली रोड पर नव प्रतिष्ठान में व्यापारिक उपभोक्ता पारदर्शिता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। वहीं जनसुविधाओं को लेकर प्रतिष्ठान का समारोहपूर्वक शुभारंभ भी हुआ। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने सांसद प्रमोद तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन जायसवाल ने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक आपूर्ति का भरोसा दिलाते हुए व्यापारिक क्षेत्र मे पारदर्शिता के ध्येय पर प्रकाश डाला। 


कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज व अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। स्वागत अशोक जायसवाल व आभार प्रदर्शन अरूण जायसवाल ने किया। इस मौके पर सूबेदार सिंह चौहान, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रीतेन्द्र ओझा, रामचंद्र, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने