Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कर्नलगंज:कूड़े के ढेर से घिरा पुलिस क्षेत्राधिकारी का आवास



ज्ञान प्रकाश                                       करनैलगंज(गोंडा) करनैलगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी का आवास कूड़े के ढेर से घिरा हुआ है। इससे यह नहीं पता चलता कि आवास के अगल-बगल कूड़ा है या कूड़े के बीच आवास है। दुर्गंध और अगल बगल गहरे गड्ढे आवास में रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। 



करनैलगंज तहसील के ठीक सामने लखनऊ के दूसरी तरफ बने पुलिस क्षेत्राधिकारी के आवास के आसपास कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं आवास के बिल्कुल बगल तालाब में बड़ा गड्ढा जिसमें थोड़ी सी बरसात होने के बाद आसपास के मोहल्लों का पानी जमा हो जाता है।



 वहीं आवास और मार्ग के बीच में कूड़े का ढेर और कोतवाली और आवास के बीच मात्र 100 मीटर की दूरी होने के बावजूद रास्ते के किनारे बदबूदार कूड़े दिखाई दे रहे हैं। उसके बावजूद मजबूरन पुलिस क्षेत्राधिकारी को अपने आवास पर निवास करना पड़ रहा है। 



पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला का कहना है कि आवास काफी पहले बन चुका है मगर यहां के प्रशासनिक अधिकारियों और नगरपालिका कर्मचारियों को यह ध्यान देना चाहिए कि अधिकारियों के आवास के अगल-बगल कूड़े का ढेर लगाया जा रहा है जो गलत है। 



उधर उपजिलाधिकारी हीरालाल कहते हैं कि पुलिस क्षेत्राधिकारी आवास के आसपास पहले कूड़ा डंप किया जाता था नगर पालिका को सख्त हिदायत दी गई है कि वहां पर किसी भी तरीके का कूड़ा एकत्र न किया जाए। यदि आवास या तहसील के आसपास कूड़ा डंप किया जाता है तो नगरपालिका व उनके कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे