Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खोड़ारे: बेटी के घर पहुंच गया पिता, ससुराल वाले बेटी को लगाने जा रहे थे फांसी



पं बागीस तिवारी

गोण्डा: तमाम दहेज पाने के बाद भी दहेज लोभियों का लोभ कम नही हो रहा था। दहेज का मांग पूरा नहीं होते देख विवाहिता को फांसी पर लटका देते। लेकिन विवाहिता ने फोन करके पिता को बुला लिया।जिससे उसकी जान बच गई। मामले में पीड़ित पिता ने ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।




कहां का है मामला 

खोड़ारे थाना क्षेत्र के बगदर रनियापुर गांव निवासी कालीप्रसाद यादव पुत्र नगेश्वर यादव ने अपनी पुत्री सीमा की शादी विगत 4 वर्ष पूर्व बस्ती जनपद के परसरामपुर थाना क्षेत्र के करमिया गांव निवासी दीपक यादव पुत्र सूर्यभान यादव के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था।





 छः माह बाद जागा दहेज का राक्षस

पीड़ित पिता के अनुसार विवाह के पश्चात पुत्री के साथ 6 माह तक सब ठीक ठाक था क्योंकि शादी में अपने समर्थ के अनुसार डेढ़ लाख रुपये नगद व मोटरसाईकिल टीवी फ्रीज कूलर वासिंग मशीन चेन व लगभग 10 ग्राम व दो सोने की अंगूठी  दिया था।





 विवाहिता को करते थे प्रताड़ित 

आरोप है कि विगत 1 वर्ष के अन्तराल में दीपक यादव व उनके पिता सूर्यभान यादव व बड़े भाई शिवकुमार यादव व माता पार्वती यादव एक राय होकर मेरी विवाहिता से मार पीट करने लगे।

पीड़ित पिता का आरोप है कि पुत्री को छोटी छोटी बातों पर प्रताड़ित करते हुए मारते पीटते हुए ।





चार पहिया गाड़ी की थी मांग

दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करके मेरी पुत्री को अक्सर छोटी छोटी बातो पर मारते व पीटते है तथा दहेज में चार पहिया गाड़ी अपने पिता से दिलाने का दबाव दे रहे है ।




फांसी पर लटका देने की तैयारी

पीड़ित पिता का आरोप है कि 17 मई को साय 8 बजे ससुरालीजन एक राय होकर मेरी पुत्री को फांसी लगाने पर उतारू हो गये। पुत्री ने किसी तरह मेरे पास फोन करके बुलाया। तब मैं जाकर अपनी पुत्री को अपने घर ले आया।




मुकदमा दर्ज

पीड़ित पिता के तहरीर पर खोड़ारे पुलिस ने आरोपी दीपक यादव पुत्र सूर्यभान यादव, पार्वती यादव पत्नी सूर्यभान यादव, सूर्यभान यादव पुत्र अज्ञात और शिवकुमार यादव पुत्र शिवकुमार यादव के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे