कर्नलगंज में नही थम रहा है चोरियों का सिलसिला



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर माझा के मजरा लाला पुरवा में चोरों ने एक के ही गांव के दो घरों में नगदी व जेवर उड़ा दिया। 


वहीं तीसरे घर में चोरी का बड़ा प्रयास किया मगर लोगों के जाग जाने से चोर भाग निकले। ग्राम लाला पुरवा निवासी विजय श्रीवास्तव एवं सोनू श्रीवास्तव के यहां चोरों ने धावा बोलकर एक कमरे में रखा नगदी व जेवर उठा ले गए। दोनों घरों में करीब एक लाख का सामान चोरी हुआ। 



वहीं चोरों ने मनोज कुमार सिंह कोटेदार के यहां चोरी करने के मकसद से उनका दरवाजा, खिड़की तोड़ने एवं काटने का प्रयास किया। मगर लोगों के जाग जाने पर चोर भाग निकले। मामले में सोनू श्रीवास्तव की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गई है।



 कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है मौके पर पुलिस भेजकर जांच कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने