नवाबगंज:विद्युत विभाग की लापरवाही, लोगों को जान का खतरा



पंश्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज (गोण्डा ) थाना क्षेत्र के चौखड़िया में सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब 11हजार लाइन की केबल टूटकर हाइवे मार्ग पर गिर पड़ी. गनीमत रही की कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ. 


यह घटना कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी ऐसा हो चुका है.पिछले माह की 5 तारीख को भी यही केबल टूटकर सड़क के किनारे गिर गयीं थी और आग लग गयीं थी. 


स्थानीय निवासी शिवाजी पाण्डेय ने बताया की पिछली बार भी ज़ब केबल टूटी थी तो विभाग का सीयुजी नंबर बंद था. घंटो मेहनत के बाद तब जाकर लाइन कटी थी. इस बार भी यही हाल रहा संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु नंबर नहीं लगा. साथ ही उन्होंने लाइन को लापरवाही पूर्वक जोड़ने का भी आरोप लगाया. 


उन्होंने कहा की महीने भर के अंतराल पर पुनः लाइन टूट गयीं उस समय विजली सप्लाई भी जारी थी किन्तु ज़ब लाइन कटवाने के लिए प्रयास किया गया तो मोबइल बंद रहा. ऐसे में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही साफ उजागर होती है.


वही लालाराम निषाद ने बताया की आये दिन खम्भे से लाइन खराब रहती है जिसके कारण लोगो को हर सप्ताह तार सही करवाने के लिए रूपये इकट्ठा करके देना पड़ता है.


 इन सबमे उन्होंने क्षेत्रीय लाइनमेन को जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा की लाइनमेन जानबूजकर लाइन खराब कर देते हैं और बाद में रूपये की वसूली करते हैं. जिसपर विभाग कोई संज्ञान नहीं लेता.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने