पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के क्षेत्रीय विद्युत उपभोक्ता सर्वर डाउन होने के चलते अपने विद्युत बिल नहीं जमा कर सके और परेशान नजर आये।
जैसा कि मालूम है कि मध्यआंचल विद्युत वितरण निगम का सर्वर आज सुबह से फेल होने कारण बिल भुगतान के साथ साथ ऑनलाइन बिलिंग कार्य भी पूरी तरह से बाधित रहा,मंगलवार को स्थानीय विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों व नगर के लोग अपना बिजली का बिल भुगतान करने में लगे रहे पर उन्हें निराशा हाथ लगी।
जिसमें नगरपालिका क्षेत्र संचरही के अब्दुल, क्षेत्र के कोल्हुमपुर के उमाशंकर, खरगूपुर के शिवकुमार, तुलसीपुर के मंगल सहित करीब तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ता घंटो इंतजार के बाद वापस लौटने को विवश रहे सर्वर डाउन होने के चलते विभाग के अधिकारियों में भी मायूसी दिखी दिन भर सर्वर ठीक कराने के लिए अपनी अधिकारियों से बात करते दिखे ।
इसके बाबत जब विद्युत उपखण्ड अधिकारी नवनीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया ग्रामीण क्षेत्रो की ऑनलाइन विद्युत बिलिंग के साथ साथ विद्युत बकाया जमा, बिल संशोधन सहित सभी कार्य ठप रहे।
वही कैंप में गए टी जी टू प्रवीण यादव, सौरभ श्रीवास्तव ने बताया की सर्वर खराबी के चलते राजस्व वसूली में भी भारी कमी बरकरार रहीlसमस्याओ से सभी को दो चार होना पड़ा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ