पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । नगरपालिका क्षेत्र के पूर्व सभासद समाजसेवी युवा भाजपा नेता नवाज खान को भाजपा ने महासंपर्क महा अभियान का मनकापुर विधानसभा का प्रमुख मनोनयन होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर जाकर दी बधाई।
मिली जानकारी अनुसार नगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत युवा भाजपा नेता व नगरपालिका के पूर्व सभासद नवाज खान को पार्टी ने 30 मयी से 30 जून तक महासंपर्क महा अभियान का तरबगंज विधानसभा का प्रमुख बनाया गया है ।
इनके मनोनयन से विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के अल्पसंख्यकों में भाजपा को इसका सीधा लाभ मिलेगा जैसा कि मालूम है कि नवाज मिलनसार और मृदुभाषी है तथा काफी समय से पार्टी के लिए सक्रिय राजनीति कर रहे हैं।
उनके इस मनोनयन की जानकारी होने पर भाजपा नेताओं ने नवाज को फोन कर बधाई दी है इस मौके पर युवा भाजपा नेता डा संजय दुबे कलीम खान रयईस संजय श्रीवास्तव संजय बंसल राहुल तिवारी अभिषेक पाण्डेय मंथन गुप्ता विक्की सिंह सहित अन्य लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ