पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करने में लगातार मिट्टी माफियाओं के गिरफ्त में आता जा रहा है क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के दरोगा पुरुवा महारानी पुरुवा टिकरी पांडेय पुरुवा दुल्लापुर सहित करीब एक दर्जन गांव के विभिन्न स्थानों पर चोरी छिपे मिट्टी खनन कर अगल बगल के गांवों में मिट्टी बेची जा रही है।
कल्याणपुर गांव के हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा से जब मिट्टी खनन के बाबत शिकायत की गई तो उन्होंने नाम पता पुछकर अपना मोबाइल बंद कर लिया सुबह से लेकर शाम तक धड़ल्ले से मिट्टी खनन होता रहा गांव के युवक ने बताया कि हल्का लेखपाल गांव में कभी कभार आते हैं।
वह कटी तिराहा व मिल पर अपना आफिस बनाकर वहीं से काम करते हैं सेटिंग होने पर ही मिलते हैं अक्सर उनका मोबाइल बंद रहता है ।
दुल्लापुर गांव के हल्का लेखपाल से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल बंद मिला इस मामले के बाबत जब नायब तहसीलदार रंजन वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना सूचना हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी तथा रात में वह गस्त पर भी निकल कर मिट्टी खनन माफियाओं पर नकेल कसने का काम कर रहे हैं जल्द इन सभी पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ