पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया है जिसमे मंगल दल कार्यकर्ताऔ ने पौधरोपण किया है यह जानकारी ब्लाक युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल ब्लाक इकाई प्रमुख प्रिया यादव ने दी है ।
ब्लाक की पीवीडी प्रिया यादव ने बताया कि क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट सहित करीब एक दर्जन गांवों में मंगलदल के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया यह कार्यक्रम इस माह हर गांवों में लगातार किया जाएगा तथा लोगों को पर्यावरण के महत्व को भी बताया गया है।
उन्होंने बताया कि वह मनकापुर ब्लाक का कार्यभार देख रही है मनकापुर के भिटौरा गांव की मंगलदल प्रमुख प्रिया शुक्ला की अगुआई में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ