Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एसटीएफ से मुठभेड़ मे मारे गए बदमाश, गुफरान का ननिहाल में हुआ दफन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। पडोसी जिले कौशाम्बी में प्रतापगढ़ के इनामिया बदमाश के इनकांउटर में मारे जाने को लेकर बुधवार को उसके पैतृक गांव में कडी पुलिस सुरक्षा में उसका कफन दफन हुआ। लीलापुर थाना के शाहीपुर कटवढ़ निवासी गुफरान हत्या समेत कई गंभीर वारदातो मे पुलिस की नजर पर चढ़ा हुआ था। गुफरान पर सरकार ने सवा लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। गुफरान कौशाम्बी में किसी खौफनाक घटना को अंजाम देने की फिराक मे था कि एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी कर सत्ताईस जून कर सुबह  उसे मार गिराया। गुफरान के इनकांउटर मे मारे जाने की जानकारी मिलने पर उसके ननिहाल में भी सन्नाटे का माहौल बन गया। कौशाम्बी में इनकांउटर मे मारे गये बदमाश गुफरान के शव को पीएम के बाद औपचारिकताओं को पूरा कर पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। कडी सुरक्षा में गुफरान का शव गांव लाया गया। यहां बुधवार की सुबह करीब दस बजे परिवार के लोगों ने कब्रिस्तान में उसका कफन दफन कर दिया। गुफरान के कफन दफन को लेकर लीलापुर पुलिस हाईअलर्ट मे दिखी। लीलापुर प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव समेत भारी फोर्स के साथ एहतियातन डटे दिखे। गुफरान का यहां ननिहाल था। अभी उसकी शादी नही हुई थी। उसकी मां नसरीन बेगम उर्फ गुडडन तथा नानी जमातुलनिशा जरूर गमजदा दिखी। गुफरान के सुपुर्दे खाक के समय गांव तथा रिश्तेदारों के अलावा अगल बगल के भी गांवो से दो तीन सौ लोगों की मौजूदगी देखी गयी। हालांकि गुफरान के इनकांउटर को लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नही दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे