यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज गोंडा! मनकापुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर में बृहस्पतिवार को कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाकर क्षेत्र के किसानों केवाईसी एवं रजिस्ट्रेशन किया गया कृषि विभाग के तकनीकी सहायक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिन किसानों का अब तक पीएमकिसानसम्मान्निधि नहीं आया है तथा जिन किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि आ रहा था ।
लेकिन बीच में कुछ त्रुटि होने के कारण रुक गया है उन सभी का केवाईसी एवं रजिस्ट्रेशन किया गया है ऐसे किसानों को आने वाले अगला पीएम किसान सम्मान निधि के किस्त में इन सभी को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा कृषि विभाग के तकनीकी सहायक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस कैंप में राजस्व संबंधी अधिकारी तथा डाकघर संबंधी के अधिकारियों को पहुंचना था।
जो नहीं पहुंचे सिर्फ लोकवाणी केंद्र के कर्मचारी ही मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुंचे आज के इस कैंप में लगभग 100 से अधिक किसानों का किसान सम्मान निधि से संबंधित निस्तारण किया गया तथा उनका केवाईसी एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया जिन्हें अगला आने वाला पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सकेगा !