कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। लीलापुर थाना के पूरे शिवबोझ निवासी हंसराज के पुत्र रामगोपाल सरोज 33 मोपेड से मंगलवार की सुबह लालगंज के भवराम बोझी गांव रिश्तेदारी आया था। रामगोपाल यहां से अपनी साली राजू सरोज की पत्नी अनीता देवी 28, राजू के पुत्र रियांश 08, पुत्री रियांशी 06, शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवबोझ आ रहा था। यहां बुधवार को बाबूलाल सरोज की बहन की शादी है। बाबूलाल का भाई रामगोपाल मोपेड बाइक से रिश्तेदारों को लेकर घर के लिए निकला कि सगरा-बाबूगंज मार्ग पर पतुलकी मोड के पास कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोपेड सवार रामगोपाल व अनीता तथा रियांश को गंभीर चोटंे आ गयी। घायलों को लालगंज ट्रामा सेण्टर इलाज के लिए लाया गया। यहां गंभीर दशा देख रामगोपाल व अनीता तथा रियांश को रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में मोपेड क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि कार चालक मौके से भाग निकला। लीलापुर प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ