कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। बिजली कटौती तथा जर्जर तारों को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए डीएम को संबोधित तहसीलदार न्यायिक को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अघोषित विद्युत कटौती को लेकर मंगलवार को एसडीएम कोर्ट के सामने विद्युत विभाग के खिलाफ घंटो नारेबाजी की। वकीलों का शोरशराबा सुन तहसीलदार न्यायिक सुप्रिया चतुर्वेदी पहुंची और वार्ता कर ज्ञापन लिया। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि लालगंज तहसील क्षेत्र के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे मानक के अनुसार जरा सा भी बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नही हो पा रही है। अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि लालगंज बाजार तथा दीवानी वार्ड के मनीपुर व चंदापुर में बिजली के तार लटक रहे हैं। वही ज्ञापन मे लालगंज बाजार व वार्डो में जर्जर तार व जीर्ण शीर्ण पोल को बदले जाने की मांग उठाई गई है। ज्ञापन मे लटकते तारो को बदलकर केबिलिंग कराए जाने पर भी जोर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन का संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी व उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह ने किया। ज्ञापनदाताओ मे विपिन शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र मिश्र, पं. बेनीलाल शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, सूर्यकांत निराला, प्रमोद सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश मिश्र, शिव प्रसाद यादव आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ