Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज पुलिस ने चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के अर्न्तजनपदीय सरगना को चोरी की बाइक व चोरी के एक मोबाइल के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को केस दर्ज कर जेल भेज दिया। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल को मंगलवार की सुबह मुखबिरी सूचना हुई कि एक बाइक चोर इलाके मे घूम रहा है। कोतवाल के निर्देश पर दरोगा अनीस कुमार यादव फोर्स के साथ वर्मा नगर चौराहे पहुंचे। यहां से वर्मा नगर से घुइसरनाथ नहर पटरी पर एक युवक बाइक के साथ संदिग्ध दशा में आता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो वह बाइक तेजी से चलाने लगा। फोर्स ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास मिली बाइक तथा एक मोबाइल फोन चोरी का निकला। वहीं आरोपी के पास से पुलिस को इक्कीस सौ पचास रूपये नकद मिला। पूछताछ में आरोपी लालगंज के पूरे मुरली अमावां निवासी रामू सरोज के पुत्र गोपी सरोज ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने यह बाइक पडोसी जिले जौनपुर से चोरी की थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके साथ गैंग में सांगीपुर थाना के असांव निवासी अशोक का पुत्र सनी सरोज तथा इसी गांव का बृदुल वर्मा भी चोरी की बाइक पर हाथ साफ किया करता है। आरोपी बाइक पर नंबर आदि बदलकर इसे बेंच दिया करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी तथा धोखाधडी व जालसाजी समेत कई गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया है। आरोपी को दोपहर बाद जेल भेज दिया गया। आरोपी द्वारा बताये गये कि दो अन्य आरोपियो की भी पुलिस तलाश मे जुटी बतायी जाती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे