कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। भदारी कला स्थित विजयेश्वर महादेव धाम में मंगलवार को श्री शिवशक्ति नारायण महायज्ञ का हवन पूजन से सोल्लास समापन हुआ। समापन को लेकर हुए भण्डारे मे धाम मे देर शाम तक श्रद्धालुओं को महाप्रसाद ग्रहण करते देखा गया। पं. शिवाकान्त द्विवेदी स्वामी जी के संयोजन में संस्कृत विद्वानों ने महायज्ञ में सामूहिक मंत्रोच्चारण से लोकमंगल की कामना की। पं. शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि इस महायज्ञ से भगवान शिव प्रसन्न हुआ करते है और जगत के प्राणी को सभी अभीष्ट फल की मंगल प्राप्ति स्वतः हुआ करती है। महायज्ञ के समापन पर सुबह से देर शाम तक महादेव धाम बाबा के जयकारे से गुंजायमान दिखा। कार्यक्रम के संयोजन में सूर्यप्रकाश तिवारी, अर्जुन पाण्डेय, रंग बहादुर सिंह, चंद्रभान सिंह मुन्ना, राजेन्द्र तिवारी, जयचंद्र सिंह, मृत्युंजय द्विवेदी, सत्यम तिवारी, उपेन्द्र द्विवेदी, रवीन्द्र द्विवेदी व नीतेश सिंह का सक्रिय योगदान दिखा। वहीं मंगलवार को नगर के लालगंज प्रतापगढ़ हाइवे पर श्रीहनुमत निकेतन में भी हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। यहां वज्रघोष ओझा के संयोजन में महावीर श्री हनुमान का अलौकिक फूलों का श्रृंगार देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ