कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सर्पदंश से युवक की मौत को लेकर परिजनों मे कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के अगई चित्ता का पुरवा निवासी राजेन्द्र सरोज का पुत्र अजीत सरोज 21 चारपाई पर सो रहा था। मंगलवार की सुबह अचानक सांप उसके बिस्तर मे घुस गया। सांप ने युवक को डसा तो उसने उठने का प्रयास किया। युवक की चीख सुनकर परिजन जगे और सांप को तलाशने लगे। कुछ ही देर मे सांप घर मे ही दिख गया। ग्रामीणों ने सांप को दबोचकर तसले मे ढंक दिया। इसके बाद वह युवक की झाड फूंक कराने लगे। हालत मे सुधार न देख परिजन उसे लालगंज ट्रामा सेण्टर लेकर पहुंचे। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान युवक की सांसे थम गयी। इधर ग्रामीणों ने युवक की मौत सुनीं तो सांप को पीट पीट कर मार दिया। युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा है। ग्रामीणों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व ही गांव के वृद्ध जगत लाल मकदूम का पुरवा को भी सांप ने डस लिया था। सर्पदंश से वृद्ध की भी मौत हो गयी थी। सर्पदंश से गांव मे दूसरी मौत को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ