Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोतीगंज: आवारा पशुओं का आतंक ,सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत, महिला समेत दो घायल



अमरनाथ चौबे 

गोंडा :मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यबली बनकटी के प्रधान प्रतिनिधि बिजय सिंह उर्फ टिल्लू  सिंह के पिता लक्ष्मीदत्त सिंह उर्फ किन्नी सिंह 75 वर्ष वा एक अन्य अर्जुन कुमार को एक छुट्टा साड़ ने मंगलवार को सहन दरवाजे के सामने मारने के लिए दौड़ा लिया वो जब तक भागने की कोशिश की तब तक साड़ ने मारकर घायल कर दिया उन्हें बचाने उनका पड़ोसी अर्जुन दौड़ा तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। 


परिजन जब तक लाठी डंडे लेकर दौड़े तब तक छुट्टा सांड़ मारकर भग गया। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए दोनो लोंगो को मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।



 जहा इलाज के दौरान बुजुर्ग लक्ष्मी दत्त सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वा घायल अर्जुन का इलाज चल रहा है। प्रधान प्रतिनिधि बिजय सिंह के पिता की मौत की सूचना पर समाजसेविका मोहिनी आजाद,लखपत शुक्ल,पप्पू दूबे,धर्मेन्द्र सिंह, संचित बर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है।


बताते चलें कि इस समय मोतीगंज थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में छोटा आवारा सांड पशुओं का काफी आतंक है।



 यह राह चलने वाले व्यक्तियों को मौका पाते ही अपना शिकार बना देते हैं एक माह के अंदर कई लोगों को  आवारा पशुओं ने मारकर घायल किया जा चुका है आवारा पशुओं का आतंक बरकरार है यह कभी भी किसी को अपना शिकार बना सकते हैं!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे