Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोतीगंज क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का नुकसान



ए आर उस्मानी 

गोण्डा। आग की लपटों के आगोश में आकर 5 घर जलकर खाक हो गए। इस आगजनी में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

     


मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को दोपहर बनकटी सूर्यबली सिंह के मजरा भरावन गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसकी चपेट में आकर चंद मिनटों में ही पांच घर जलकर राख हो गए।


गांव के मुन्नालाल, उमेश राजभर, सुरेश के साथ अन्य 2 लोगों का भी भारी नुकसान बताया जाता है। 


इसमें एक व्यक्ति का डीजे का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पीड़ितों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक कुछ समझते, तब तक कई घरों को अपने आगोश में ले लिया जिससे एक के बाद एक घरों पर आग ने पूरी तरह से पकड़ बना ली। 


घरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर हो गया। गांव वालों द्वारा फायर ब्रिगेड व मोतीगंज पुलिस को सूचना दी गई।


मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस द्वारा कठिन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। 


हल्का दरोगा एसएसआई उमेश वर्मा ने बताया कि भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर क्षति का आकलन करने के लिए हल्का लेखपाल को सूचना दे दी गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे