Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:अर्न्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर जगह जगह हुआ पौधरोपण



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। अर्न्तराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर सोमवार को हरित क्रांति जागरूकता को लेकर विभिन्न आयोजन किये गये। आईएसओ का दर्जा रखने वाली कोतवाली तथा सीओ कार्यालय में फलों वाले पौधे भी रोपित हुए।



 टेªनी सीओ एवं आईपीएस अमृत जैन के नेतृत्व मे पुलिसकर्मियों ने सीओ कार्यालय में पांच तथा कोतवाली में दर्जन भर पौध रोपित किये। टेªनी सीओ अमृत जैन ने कार्यक्रम मे मौजूद लोगों से पृथ्वी का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण पर जोर दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने पर्यावरण सुरक्षा के ध्येय पर प्रकाश डाला। 



कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी हरित क्रांति को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता कहा। इस मौके पर उदयपुर थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, एसआई योगेन्द्र सिंह, रवीन्द्र यादव, राजेश कुमार, शिशिर पटेल, अबरार आदि रहे। वहीं नगर पंचायत के दीवानी वार्ड में भी नए कार्यालय भवन परिसर में भी वृहद पौधरोपण हुआ। 



नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने परिसर में फल तथा छाया देने वाले जीवनोपयोगी पौधो को रोपित किया। कार्यक्रम का संयोजन ईओ पदमजा मिश्रा तथा संचालन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। सांगीपुर ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू के नेतृत्व में प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया।



 प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर शुरू हुए इस अभियान को प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे प्रभावी बनाया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित सिंह, चंदन सिंह, धर्मेन्द्र मिश्र, संजय सिंह बघेल, पवन यादव, पारस सरोज, राजू मिश्र, मुन्ना सिंह आदि रहे।



 लालगंज ब्लाक परिसर में एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद तथा ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज के निर्देशन में आदर्श तालाब के तटवर्ती क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर उधम सिंह, एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद द्विवेदी, प्रीतेन्द्र ओझा, विमलेश सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे