Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

श्रीराम का चरित्र लोक मर्यादा का अलंकरण:राधिका किशोरी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के जलेसरगंज बाजार में श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी दिखी। कथाव्यास साध्वी राधिका किशोरी ने कहा कि श्रीराम का चरित्र लोक मर्यादा का अलंकरण है।


 उन्होनें बताया कि भरत के समान त्याग करने वाला भाई भी समाज को अनुपम उदाहरण दिये हुए है। केवट की भक्ति साधना पर राधिका किशोरी जी ने कहा कि केवट ने सेवा साधना से अपने जीवन का मंगल प्रभु के सानिध्य में प्राप्त किया। उसकी निश्छल सेवा साधना से प्रसन्न प्रभु श्रीराम ने उसके जीवन को धन्य बना दिया।



 कार्यक्रम के संयोजक रामराज पटवा ने साध्वी राधिका किशोरी जी का सारस्वत सम्मान किया। इस मौके पर रामफेर पाण्डेय, समाजसेवी बबन पाण्डेय, विनोद मिश्र, सदाशिव पाण्डेय, नवीन द्विवेदी, बब्लू मिश्र, सुधाकर पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, हरिनारायण, भोला पाण्डेय, शंभू नाथ शर्मा, रामदुलारे यादव, कन्हैयालाल अग्रहरि आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे