सुजाखर दीवानगंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का समारोह पूर्वक हुआ शपथग्रहण | CRIME JUNCTION सुजाखर दीवानगंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का समारोह पूर्वक हुआ शपथग्रहण
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुजाखर दीवानगंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का समारोह पूर्वक हुआ शपथग्रहण



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के सुजाखर दीवानगंज बाजार में उद्योग व्यापार मण्डल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाम समारोह पूर्वक शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पड़ोसी जिले अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा है कि देश व समाज पर जब भी कोई आपदा आई है व्यापारियों ने मदद को लेकर मजबूती से अपने योगदान का कीर्तिमान बनाया है। 


उन्होंने कहा कि व्यापार में वृद्धि के लिए उपभोक्ता पारदर्शिता समय की सबसे बड़ी मांग है। उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह छावड़ा ने नव निवार्चित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तो पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर अकबाल रब्बानी ने व्यापारियों के हित में संघर्ष का एलान किया है। 


कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आयोजन समिति द्वारा गौतम मिश्र, लाल मिश्र, गौरीशंकर, मो0 अजमल को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लालगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी ने व्यापारिक जगत को देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ ठहराया। जिला महामंत्री अशोक सिंह ने भी संगठन की एकता पर जोर दिया। संचालन व्यापार मण्डल घुश्मेश्वर नाथ धाम के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार अखिलेश मिश्र ने किया।


 स्वागत महामंत्री अभिषेक वैश्य व आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष राजेश वैश्य ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह गोविन्द, संदीप रावत, राजकुमार मिश्र, सांगीपुर अध्यक्ष करूणाशंकर तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मनीष मिश्र, अजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र मौर्य, रविशंकर वैश्य, हरिकेश वैश्य, दिवाकर सिंह, आशीष कौशल, शिवकुमार पुष्पाकर, अशोक कौशल व जीतेन्द्र मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे