सांसद प्रवास के तहत सांसद संगम लाल गुप्ता ने आसपुर देवसरा ब्लाक के अतरौर मीरपुर में गोमती के तट पर योगाभ्यास के उपरांत किया स्वच्छता, निकाली जलकुंभी | CRIME JUNCTION सांसद प्रवास के तहत सांसद संगम लाल गुप्ता ने आसपुर देवसरा ब्लाक के अतरौर मीरपुर में गोमती के तट पर योगाभ्यास के उपरांत किया स्वच्छता, निकाली जलकुंभी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद प्रवास के तहत सांसद संगम लाल गुप्ता ने आसपुर देवसरा ब्लाक के अतरौर मीरपुर में गोमती के तट पर योगाभ्यास के उपरांत किया स्वच्छता, निकाली जलकुंभी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ । सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने अपने सांसद प्रवास के दौरान जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचल आसपुर देवसरा विकास खंड के अतरौरा मीरपुर में आदि गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकुंभी निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज प्रदूषित पर्यावरण के कारण ही जल संकट समेत अनेक प्रकार के संकटों का सामना  करना पड़ा है और जीवनदायिनी के रूप में पहचान रखने वाली सहायक नदियां भी आज अपने अस्तित्व को लेकर संघर्ष कर रही हैं । 



जहां कभी गोमती के तट पर विधिवत पूजन अर्चन और गर्मी के दिनों में लोग गंगा की तरह स्नान करने जाया करते थे वहां आज जल प्रदूषण और नदियों में जलकुंभी सहित सीधे कचरो को छोड़े जाने के कारण जो जल बचा भी है वह भी प्रदूषित होता जा रहा है इसलिए आज गांव गांव में इस प्रकार से स्वच्छता अभियान चलाकर जीवनदायिनी नदियों के अस्तित्व के संकट को दूर करने का प्रयास युद्ध स्तर पर करने की जरूरत है ।सांसद ने कहा कि हमारे जनपद के उत्तरांचल से होकर गुजरने वाली आदि गंगा के संज्ञा से विभूषित मोक्षदायिनी नदी गोमती जहां आध्यात्मिक रूप से लोगों को संकट से उबारने का काम करती है ।



वही गोमती पर बने ढकवा समेत कई लिफ्ट कैनाल से बड़ी संख्या में किसानों को सिंचाई के संसाधन उपलब्ध होते हैं । ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर नदी के जल संचयन एवं प्रदूषण को दूर करने की आवश्यकता है ।इस आवसर पर प्रभातफेरीआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा व आजीविका मिशन की बहनों से संवाद,इंटर मीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र सहित अनेक कार्य व बृक्षारोपण किया गया।



  सांसद ग्राम प्रवास के दौरान जनसमस्याओं के निस्तारण में पहुंचे जनपद स्तरीय अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने सांसद के ग्राम प्रवास कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह  प्रयास प्रशासन के कार्यों को आसान बना रहा है और सरकार की योजनाएं जो प्रशासकीय संसाधनों के अभाव में पात्र लाभार्थियों तक नहीं पहुंच सकी है इस प्रकार के कार्यक्रमों और समारोहों के माध्यम से हम निश्चित रूप से जनता को उन तक पहुंचाने का एक जरिया बनेगा ।



 मुख्य विकास अधिकारी ने अतरौरा मीरपुर की प्रमुख समस्या पात्र लाभार्थियों को आवास न मिल पाने पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर उसकी सूची तैयार कराई जाए और पात्र अभ्यर्थियों को भारत सरकार के संज्ञान में लाकर उन्हें अनुमन्य लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाए । उन्होंने तात्कालिक रूप से समाज कल्याण अधिकारी,  जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रतापगढ़ गांव में ही शिविर आयोजित कर पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त करते हुए उन्हें संतृप्त कराए जाने का निर्देश दिया । 



मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ ने ढकवा हाईवे बाईपास में लंबित विवादों के प्रकरण को भी जो उच्च न्यायालय से आच्छादित नहीं है उनके  निस्तारण का आश्वासन देते हुए गांव में चल रही चकबंदी में प्राथमिकता के आधार पर सेक्टर मार्गो व जल जीवन मिशन के स्थापित होने वाले पानी की टंकियों के लिए जगह उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए । 


इसी प्रकार विद्युत विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अतरौरा मीरपुर के लगभग 100 व्यक्तियों के डबल विद्युत बिल आने के प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी ने उसे तत्काल दुरुस्त कराए जाने का संबंधित को निर्देश दिया । 


सांसद के निर्देश पर अतरौरा मीरपुर में निषाद बस्ती व कुछ अन्य बस्तियों में मार्ग के अभाव के प्रकरण में मनरेगा से कच्चा मार्ग बनाकर उसे पक्का करने की कार्य योजना शासन को भी प्रेषित कराए जाने के निर्देश दिए गए ।



इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, सीआरओ राकेश गुप्ता, डीडीओ ओम प्रकाश मिश्र,जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अनेक विभागों के विभागाध्यक्ष, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष वंशराज निषाद , विवेक उपाध्याय, अभिषेक पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, देवेंद्र मिश्र, मनोज उपाध्याय, विजय मिश्र,रवि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे