Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गर्मी का असर: तेज धूप से बेहोश हुआ युवक



पं श्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा। नगरपालिका अन्तर्गत एक युवक तेज गर्मी से हुआ बेहोश लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचायी युवक की जान गर्मी के बाबत डा अनूप तिवारी ने बताया कि तेज गर्मी में चलने से बचें जरुरी हो तभी निकले एहतियात बरतना आवश्यक।



तेज गर्मी व चिलचिलाती धूप से घरों से निकलना मुहाल हो गया है सोमवार की दोपहर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव रहने वाले जोखू अपने पत्नी के साथ नगरपालिका के मछली मंडी में आये थे वह अपने पत्नी के साथ खड़े थे अचानक जोखू को एक तेज चक्कर आया और वह वहीं गिर पड़े पत्नी ने अपने पति के हालत को देखकर रोने लगी और अपने घर पर फोन लगाकर बचाने का गुहार लगाई इस दौरान औरत  की रोने की गुहार देख आये और बेहोश पड़े युवक को लोगों ने ठंडे पानी से मुंह धुलाया तब जाकर युवक किसी तरह सम्हल सका इससे घटना की सूचना गांव के प्रधान प्रतिनिधि हाफिज अली को दी तो उन्होंने गाड़ी भेजकर युवक की दवा करवाया तब जाकर जान बची इस घटना के बाबत डा अनूप तिवारी ने बताया कि तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से युवक को डिहाइड्रेशन की चपेट में आ गया था त्वरित इलाज के चलते बड़ी घटना से बचा सभी घरों से जरुरी हो तभी निकले एहतियात के साथ ही बाहर निकले।स्थानीय लोगों की सतर्कता से युवक की जान बची।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे