कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण,बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ईसानगर पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,सिपाही तिलेश्वर कुमार,राहुल यादव व अक्षय राणा ने मिश्रगाँव के पास स्थित एक बाग से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ सर्वोत्तम मिश्रा उर्फ बत्तम पुत्र स्व.चक्र प्रसाद मिश्रा निवासी मिश्रगाँव को पकड़कर सुसंगत धारा में कार्रवाई कर जेल भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्वोत्तम मिश्रा पर थाने में करीब आधा दर्जन मुकदमें गंभीर धाराओं में पहले से भी दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ