एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी: पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध नशा व शस्त्रों के निर्माण बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में मंगलवार को पुलिस ने 900 ग्राम गांजा समेत 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ़ चलाये गए अभियान में मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तलल्लू सिंह पुत्र आसमान सिंह निवासी धूंधाकला थाना ईसानगर के पास से 900 ग्राम गांजा समेत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए जेल भेज दिया। इस बाबत उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लल्लू सिंह पर थाने में लगभग आधा दर्जन संगीन धाराओं में पहले से ही मुकदमें दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ