रमेश कुमार मिश्र.
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भैरमपुर मे एक युवक गन्ने की सिंचाई करने जारहा था संदिग्ध परिस्थतियों में खेत के बगल झाड़ी में फांसी के फंदे से लटका मिला सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम में भेजा।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत भैरमपुर के मजरा दुर्गापुर निवासी युवक सुरेश यादव 25 पुत्र रामनाथ यादव दिनाँक 07जून को सुबह लगभग 8बजे के करीब खेत में गन्ने की सिंचाई करने गया था और घरवालो को बाद में आने को कहा था युवक के पिता खेत में पहुँचे तो युवक गायब मिला ढ़ूढने पर खेत के बगल लगी झाड़ी मे संदिग्ध परिस्थितयों फासी के फंदे से लटका मिला ।
जवान बेटे का शव देखकर पिता अवाक रह गया और सूचना घर वा पुलिस को दी सूचना पर पहुँचे चौकी इंचार्ज भानपुर सोमप्रताप सिंह ने शव को फंदे से उतारकर कर पंचनामा करवाया वा शव को पोस्टमार्टम में भेजा है सगे सम्बन्धियो के अनुसार युवक का विवाद उसके ससुराल से चल रहा था।
चौकी इंचार्ज भानपुर सोमप्रताप सिंह ने बताया की युवक के मौत की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर जाँच की वा शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है मौत के कारणो का पता नही चल सका है नाही घरवालो के तरफ से कोई तहरीर दी गई है।
वही नवागत थानाध्यक्ष तरबगंज सुरेश वर्मा का मो.न.बन्द मिला जिससे बात नही हो पाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ