ऐसे एप हो सकते है घातक, जरा सी चूक में साइबर अपराध के हो सकते है शिकार,गुड़ मॉर्निंग लखीमपुर खीरी के तहत बताए बचाव के उपाय | CRIME JUNCTION ऐसे एप हो सकते है घातक, जरा सी चूक में साइबर अपराध के हो सकते है शिकार,गुड़ मॉर्निंग लखीमपुर खीरी के तहत बताए बचाव के उपाय
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ऐसे एप हो सकते है घातक, जरा सी चूक में साइबर अपराध के हो सकते है शिकार,गुड़ मॉर्निंग लखीमपुर खीरी के तहत बताए बचाव के उपाय



कमलेश 

धौरहरा खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'गुड मॉर्निंग लखीमपुर खीरी'अभियान के अंतर्गत बुधवार को लोगों से संवाद स्थापित कर 'गुड मॉर्निंग' बोलकर उनका हाल-चाल जानने व साइबर अपराध से बचाव/जागरूकता हेतु  जागरूक करने के मिले निर्देशों के अंतर्गत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने सुबह चलाये गए अभियान में आम जनमानस को साइबर अपराध के प्रति ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर जागरूक किया। जिसको लेकर आमजन में पुलिस को लेकर ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।




पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में बुधवार को थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी ने सुबह गुड़ मॉर्निंग लखीमपुरखीरी अभियान चलाकर लोगों से मिलकर गुड़ मॉर्निंग बोलकर साइबर अपराध से बचने के बारे में जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के खाते में के0वाई0सी0 अपडेट कराने के लिये बैकों द्वारा व्यक्तिगत जानकारी/ओ0टी0पी/सी0वी0वी0/पिन नम्बर नही मांगा जाता है। 




साफ्टवेयर सदैव गूगल प्ले स्टोर अथवा सुरक्षित वेबसाइट (www.https//.......) पर सर्च कर डाउनलोड करें। 

अपने सोशल एकांउट व बैंक खातों का पासवर्ड स्ट्रांग बनाये जिसमें नम्बर,अक्षर व चिन्ह तीनों हो, साथ ही टू-स्टेप-वेरिफिकेशन  लगाये रखे। 



साइबर हेल्प लाइन नम्बर 155260 जो (अब 1930) के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराकर अपनी धनराशि को फ्रीज कराकर सम्बन्धित थाना से सम्पर्क करें।  

कोविड टीकाकरण के नाम पर किसी भी लिंक, कॉल, मैसेज का उत्तर न दें।


आप द्वारा अगर किसी शॅापिंग ऐप से कोई वस्तु/सामान खरीदतें है और वह पंसद ना आने पर आप उसे वापसी करते है, तो आपको याद रहे कि पैसा प्राप्त करने के लिए सिर्फ एकाउण्ट नम्बर देने की आवश्यकता है।


याद रहे कि कोई क्यू0आर0 कोड स्कैन सिर्फ पैसा देने के लिए किया जाता है। (न कि लेने के लिए)।  

ATM मशीन से कैश निकासी/जमा करते समय किसी की सहायता न ले, साथ ही अपने कार्ड की पीछे वाली सफेद पट्टी पर अपना नाम अवश्य लिखे, ताकि कार्ड बदल जाने पर तुरन्त पहचान कर सके व अपना पासवर्ड कभी किसी से शेयर न करें। 


सेवानिवृत सरकारी कर्मी यह ध्यान रखें कि पेंशन आफिस से कॉल आने पर,कोई भी एकाउण्ट सम्बन्धी जानकारी साझा न करें, पेंशन आफिस जाकर उपलब्ध करायें।

किसी भी अपरचित्त व्यक्ति के कहने पर रिमोट एक्सेस ऐप जैसे-

-SUPPORT

-ANY DESK

-TEAM VIEWER आदि डाउनलोड न करें और न ही उसका पिन व आईडी किसी को शेयर करें।


आनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कम्पनियों व सरकारी विभाग/कम्पनियों के कस्टमर केयर का नम्बर आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें। 


किसी भी अंजान नम्बर से वीडियों कॉल स्वीकार न करें तथा किसी अपरिचित/दोस्त स्वीकार न करें तथा किसी भी अनैतिक/अभद्र अनुरोध को स्वीकार करने से बचें।


सभी सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें, प्राइवेसी आप्शन का प्रयोग करें।


किसी भी सोशल साइट ऐप के माध्यम से की गयी धन की मांग पर भरोसा न करें, संबधित को फोन करके या मिलकर सुनिश्चित करें। 


अन्जान व्यक्ति की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।अन्यथा आप के साथ धोखाधडी हो सकती है या ब्लैकमेलिग के शिकार हो सकते है।


किसी भी टूर प्रोग्राम, पिकनिक, आदि की फोटो आउटिंग के दौरान अपने किसी भी सोशल एकांउट पर शेयर न करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे