Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आस्था के संकल्प व तिरंगे के जोश के साथ पैदल करेंगे सचिन द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। संकल्प, साधना व राष्ट्रीयता एवं आध्यात्म के संगम में युवक की आस्था बारह ज्योतिर्लिंगों के पैदल दर्शन की सराहनीय भूमिका में दिखी है।


 राजस्थान के टोंक जिला निवासी सत्ताईस वर्षीय सचिन गुर्जर ने आस्था के पुष्प के साथ देवाधिदेव महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के पद यात्री के रूप में दर्शन की ललक पूरी करने के लिए उत्साह व उमंग मे देखे गये। 



बाबा केदारनाथ से सचिन गुर्जर की महादेव के बारह ज्योतिर्लिंगों की यह दर्शन यात्रा बाबा घुइसरनाथ के समीप लालगंज तक आ पहुंची। सचिन ने स्थानीय कोतवाली पहुंचकर यात्रा का रजिस्टेªशन कराया। वहीं बगल स्थित हरिहरमंदिरम में भी उसने दर्शन पूजन किया। 



सचिन के आध्यात्म के क्षेत्र में साहस व संकल्प की पुलिसकर्मियों के साथ कोतवाली में मौजूद लोगों मे भी सराहना देखी गयी। सचिन ने बताया कि केदारनाथ धाम से लालगंज तक वह पैदल ऊँ नमः शिवाय के जाप मंत्र की शक्ति संजोये दो माह नौ दिन में पूरी करने में सफल रहा। 



सचिन का कहना है कि उसे महादेव की इच्छाशक्ति पर पूरा भरोसा है और वह डेढ़ से दो वर्ष में बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अपना मिशन पूर्ण कर लेगा। सचिन के हाथ में तिरंगा ध्वज भी इस यात्रा में उसकी राष्ट्र साधना को धर्म की आध्यात्मिक संस्कृति में पिरोये हुए देखा गया। 



सचिन लालगंज से काशी विश्वनाथ महादेव की नगरी के लिए जब निकला तो मौजूद लोग उसके संकल्प की सफलता की मंगलकामनाएं भी व्यक्त करते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे