अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा के विकासखंड इटियाथोक अंतर्गत बलरामपुर बाबागंज मार्ग पर सोमरही चौराहे पर स्थित बालाजी ट्रेडर्स एवं शुक्ला ट्रेडर्स द्वारा जेष्ठ मास के अंतिम शनिवार को सोमरही चौराहे पर विशाल बालाजी भंडारे का आयोजन किया गया ।
देर शाम तक चले भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
भंडारे में प्रमुख रूप से सत्येंद्र कुमार शुक्ला (पूर्व प्रधान), संतराम तिवारी (प्रधान लालपुर), वेद कुमार तिवारी, ननकू बाबा, सुरेंद्र पांडे, मुन्ना पांडे, अयोध्या तिवारी, बब्बू पांडे, सुशील कुमार तिवारी (कोटेदार), ऋषभ तिवारी, उत्कर्ष व कमलजीत सहित अन्य मित्रगण मौजूद रहे ।
भंडारे में समस्त क्षेत्रवासियो व ग्रामवासियो ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ