Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...इग्नू केंद्र के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया सत्रांत परीक्षा का निरीक्षण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में संचालित हो रहे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) केंद्र मे क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने शुक्रवार को निरीक्षण किया ।



 30 जून को इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ मे असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ कीर्ति विक्रम सिंह का आगमन एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर इग्नू अध्ययन केंद्र 2781 पर हुआ । कीर्ति विक्रम सिंह द्वारा इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा 2023 का सुबह एवं दोपहर सत्र का निरीक्षण किया गया । डॉक्टर सिंह की प्रेरणा से अध्ययन केंद्र एम एल के (पी जी) कॉलेज द्वारा इग्नू की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे कई व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में अशोक कुमार गौतम ,अनूप कुमार, मदनलाल एवं गंगाराम शामिल थे । यह सभी लोग अध्ययन केंद्र से बीएड करने के उपरांत अध्यापन के क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत हैं । 



साथ ही साथ विनीत कुमार मिश्रा, डॉक्टर संतोष कुमार एवं अंकित पांडे जो कि अध्ययन केंद्र के भूतपूर्व छात्र हैं एवं वर्तमान में विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं का सम्मान असिस्टेंट डायरेक्टर कीर्ति विक्रम सिंह व अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ आलोक शुक्ल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉ सतगुरु प्रकाश, डॉ सीमा, शिव कुमार एवं आनंद त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे