Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा



उमेश तिवारी

महराजगंज-जनलिस्ट प्रेस क्लब जनपद महराजगंज इकाई का बैठक आज क्लब के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तथा संरक्षक जय प्रकाश सिंह व दीपक शरण श्रीवास्तव के देखरेख में संपन्न हुआ बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी तहसीलों से आने वाली सहयोग राशि के लिए 6 जुलाई तक का समय सभी साथियों को दिया जाय तथा 7 जुलाई को सहयोग राशि इकट्ठा करके सभी साथी जिला कार्यकारिणी के बैठक में उपस्थित हो, तथा यह भी निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब के खाते में सभी साथी स्वेच्छा से जो भी धनराशि देना चाहते हैं वह खाते में डाल कर स्क्रीन शॉट ग्रुप में अवश्य भेज दें।10 जुलाई को प्रेस क्लब के भूमि क्रय कर लिया जाए। बैठक में यह भी  निर्णय लिया गया कि तहसील संगठनों का बैठक प्रत्येक माह में किया जाना आवश्यक है जिसे सभी तहसील अध्यक्ष व महामंत्री नियमानुसार बैठक करें। यह भी निर्णय लिया गया कि महराजगंज चौराहे पर स्थित सक्सेना जी की प्रतिमा के पास हो रहे अतिक्रमण एवं गंदगी के विरुद्ध जिलाधिकारी को 7 जुलाई को ज्ञापन देकर सभी साथी वार्ता करेंगे। बैठक के अंत में प्रेसक्लब के सम्मानित फरेंदा तहसील के साथी विनय श्रीवास्तव के बड़े भाई, डॉ एसपी साहनी की बहू,तथा विजय प्रकाश पांडेय की माता जी, एवं सनत त्रिपाठी के बाबा जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, विजय चौरसिया, नौतनवा तहसील अध्यक्ष आलोक जोशी, डॉ एस पी साहनी, रविंद्र श्रीवास्तव, बीडी यादव, हरि प्रकाश पांडे,सुनील यादव, अभिषेक पांडेय,अजय श्रीवास्तव, राजेश बैश्य, कृष्ण कुमार पांडेय, नवीन कुमार त्रिपाठी, कमालुद्दीन, जीतेन्द्र बहादुर शाही,आकाश त्रिपाठी, सूरज शुक्ला, अंकित पांडेय, ब्रह्मदेव यादव, वेद प्रकाश उपाध्याय, विश्वामित्र मिश्र,सुधांशु नारायण त्रिपाठी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे