मनकापुर पुलिस में अधिवक्ता बिल्डर समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज | CRIME JUNCTION मनकापुर पुलिस में अधिवक्ता बिल्डर समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस में अधिवक्ता बिल्डर समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



पं बागीस तिवारी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में जमीन घोटाले में नटवरलालों की कमी नहीं है जिले के अलग-अलग तहसीलों में आए दिन जमीन को लेकर फर्जीवाड़ा देखने को मिल रहा है।



ऐसा भी नहीं है कि ऐसे फर्जीवाड़े में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है, लेकिन फर्जीवाड़ा करने वालों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसे ही जमीन के फर्जीवाड़ा का मामला मनकापुर तहसील में देखने को मिला है, मामले में पीड़ित ने कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।




 गोंडा जिले में जमीन घोटाले के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं जिले की मनकापुर तहसील में एक ही जमीन को कई बार बैनामा करने के मामले में अधिवक्ता बिल्डर समेत 6 लोगों के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में डीआईजी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।




गोंडा जिले के मनकापुर थाना के गांव भरहूँ निवासी अमर लाल सोनकर उर्फ अकर ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि एक अधिवक्ता और बिल्डर समेत 6 लोग मिलकर जमीन का फर्जी कागजात तैयार कर बैनामा कराते हैं। उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता है। इनका कार्यक्षेत्र मनकापुर और लखनऊ है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि इनका जाल अन्य जनपदों में भी हो सकता है। 




फर्जी तरीके से कई को बैनामा

अमर लाल का आरोप है कि उसके द्वारा खरीदी गई बैनामा की जमीन को कई लोगों के पक्ष में फर्जी तरीके से बैनामा करा दिया गया। यहां तक कि उसका संपूर्ण अंश बैनामा करा दिया गया। आरोप है कि जब उसने इस विषय में जानकारी किया तो आरोपियों ने उसे गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया।




वर्ष 2006 में लिया था बैनामा

अमर लाल सोनकर ने बताया कि उसने वर्ष 2006 में मनकापुर स्थित एक जमीन का संपूर्ण अंश बैनामा लिया था। जिसकी दाखिल खारिज भी हो गई थी।



लिपिकीय त्रुटि बस एक गाटा संख्या छूट गया था। उसी को आधार बनाकर इन लोगों ने जालसाजी करके फर्जी कागजात तैयार कर कई लोगों के नाम बैनामा कराया। बैनामा के दौरान इन लोगों ने चौहद्दी के आधार पर बैनामा कराया।





इनके विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

डीआईजी के निर्देश पर मनकापुर थाने में रामविलास, ओम प्रकाश राय, नागेन्द्र नाथ राय, कुलदीप सिंह, आशीष सिंह एडवोकेट, कोट बाजार मनकापुर के रहने वाले हैं।



इनके साथ लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी बिल्डर अनिल कुमार रावत पुत्र राम प्रसाद के विरुद्ध जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मनकापुर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज की गई है।





बोले कोतवाल

प्रभारी निरीक्षक मनकापुर कोतवाली चितवन कुमार ने बताया कि डीआईजी के निर्देश पर 6 लोगों के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 3(1) द और 3(1) घ के तहत मुकदमा  दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे