Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खोड़ारे:सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, इंटर की छात्रा प्रेमी संग फरार



अशफाक आलम 

खोड़ारे गोंडा: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई, प्रेमी के बुलाने पर प्रेमिका घर छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। मामला गोंडा जनपद के खोडारे थाना क्षेत्र और मनकापुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पीड़ित पिता की तहरीर पर खोड़ारे पुलिस ने आरोपी प्रेमी सहित सहयोगी परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।



मिली जानकारी के अनुसार इंटर की छात्रा को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अप्रैल माह में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई जिसके बाद दोनों फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जमकर चैट करने लगे। इस दौरान दोनों के मोबाइल नंबर का भी आदान-प्रदान हुआ।


जिसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए उतावले हो गए और प्रेमी ने प्रेमिका को इंस्टाग्राम पर मैसेज के जरिए मिलने के लिए बुला लिया। प्रेमी के बुलाने पर प्रेमिका अपने परिवार को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई।



घर पर बेटी को ना पाकर पीड़ित पिता रिश्तेदारी में पता करने लगा, लेकिन कोई सुराग ना लगा। थक हार कर पीड़ित पिता ने बेटी के मोबाइल को खंगाला जिसमें इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर बेटी का पड़ोसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से चैट मिला, जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि उक्त युवक के द्वारा बुलाए जाने पर ही उसकी बेटी भागी है। जिसके बाद पीड़ित पिता के प्राण पखेरू उड़ गए। 



आनन फानन में पीड़ित पिता ने चैट से प्राप्त नंबर का पता लगाया, जहां ज्ञात हुआ कि उक्त मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां अपने बेटी के बरामदगी के लिए पीड़ित पिता आ पहुंचा। आरोप है कि विपक्षी के घरवालों से अपनी नाबालिक लड़की को वापस करने के लिए कहा तो आरोपी के पिता व माता , फूवा गाली गुप्ता देते हुए कहे कि दरवाजे से भाग जाओ वरना जान से मार देंगे । नौटंकी खड़ा करने आए हो?



इस दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि मनकापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विपक्षी अपने गांव के एक साथी  मनकापुर थाना क्षेत्र के मछली बाजार चौकी क्षेत्र के शिव मंदिर के पास एक गांव निवासी ने 23/24 जून की रात बहला-फुसलाकर शादी करने की नियत से भगा लाए हैं ।



पीड़ित पिता का आरोप है कि विपक्षी नाबालिक लड़की को अपने साथी तथा पिता व अपनी माता की मदद से अयोध्या के आसपास कहीं ले जाकर छुपा दिए है ।



वही मामले में खोडारे थाना अध्यक्ष विद्यासागर पाण्डेय ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लड़की के बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे