वायरल वीडियो
डेस्क:सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर निश्चित ही आपकी आंखें भर आएंगी। बेटी के जन्म पर गदगद होकर खुशी मनाने वाला पिता बेटी के सामने हाथ जोड़कर निवेदन करता है, लेकिन बेटी के दिल पर मानो प्रेमी ने ही कब्जा कर रखा है उसका दिल नहीं पसीजा और वह प्रेमी के साथ चली गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद निश्चित रूप से आपकी आंखें भर आएंगे।
दरअसल हर बाप की इच्छा होती है कि वह अपनी बेटी का विवाह धूमधाम से भरे समाज के बीच करें और वह बेटे खुशी खुशी अपने घर से विदा होकर अपने ससुराल जाए जिससे जहां एक नया रिश्ता मिलेगा वही सामाजिक मान्यताएं सर्वोपरि पर रहेंगी।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो गुजरात प्रांत के जनपद बनासकांठा जिले के रैया गांव का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार लड़की का एक लड़के से अफेयर चल रहा था। दोनों ने भाग कर शादी कर ली थी जिसके बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। मामला पंजीकृत होने के बाद पुलिस लड़की की खोजबीन में जुट गई । पुलिस ने लड़का और लड़की दोनों को बरामद कर पिता के सामने पेश किया। जहां प्रेमिका ने अपने पिता को पहचानने से इंकार कर दिया।
बेटी जब अपने पति के साथ वापस जाने लगी तब बेटी को रोकने के लिए पिता ने गिड़गिड़ाते हुए बेटी के सामने हाथ जोड़ें, पैर पड़े, इस पर भी जब बेटी नहीं मानी तो पिता ने बेटी के कदमों के सामने सड़क पर अपना सर रखकर बेटी की मिन्नतें की लेकिन पत्थर दिल भी बेटी का दिल नहीं पसीजा। वह पिता को तवज्जो देते हुए पति के साथ चलती बनी। इस दौरान पिता ने रोते हुए तमाम दुहाई दी।
जानिए सोसल मीडिया पर ट्विटर यूजरों ने क्या कहा
Md. Javed Siddiqui
@javedSiddiqui0 ने कहा कि "जिसने अपने मां बाप के प्यार को नहीं समझा वो किसी और के प्यार को क्या समझेगी, ऐसी औलाद से बेहतर है की औलाद ही न हो ,
मां बाप के आंसू देकर ये कभी खुश नही रह सकती ,
अफसोस 🙁
मुसद्दीलाल
@naeemkmani ने कहा कि "सब लडकी को दोषी ठहरा रहे हैं, अगर पिता ही इनके सबंध को अपना कर आशिर्वाद दे देता तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ता, यहां एक बाप नाक नहीं रगड़ रहा, बाप तो हर हाल में अपनी संतान की खुशी चाहता है, यहां धर्म और जाति नाक रगड़ रही है,
Matan Even (Snowball)
@mayurvedik ने कहा कि "यह सब नौटंकी है और कुछ नही है. कोई भी लड़की इतनी बेवकूफ नही है कि ऐसे ही चली जायेगी. जब तक परिवार वाले उसके साथ दुर्व्यवहार नही करते है, लड़की घर नही छोड़ती. 'हॉनर किलिंग' का नाम सुना है?
@एकchannel, लड़की का पक्ष नही रखती है, जो एक बालिग है और अपने मर्जी से घर छोड़ती है.
Rajat Thakur
@Imrajatsenger ने कहा कि "माँ बाप क्यों इस व्यर्थ के मोह में पड़े हुए हैं क्यों वो उनकी कभी थी ही नहीं माँ बाप को शोक मनाने के बजाय ईश्वर पर ध्यान लगाना सच्चा प्रेम वही है बाकी सब रिश्ते नाते एक झूठ आज नहीं तो कल उसे जाना ही था सिर्फ़ ईश्वर का प्रेम ही है जो जन्मांतर तक साथ रहता है राधे राधे 🙏"
Rajat Thakur
@Imrajatsenger ने कहा कि "माँ बाप क्यों इस व्यर्थ के मोह में पड़े हुए हैं क्यों वो उनकी कभी थी ही नहीं,माँ बाप को शोक मनाने के बजाय ईश्वर पर ध्यान लगाना सच्चा प्रेम वही है बाकी सब रिश्ते नाते एक झूठ आज नहीं तो कल उसे जाना ही था सिर्फ़ ईश्वर का प्रेम ही है जो जन्मांतर तक साथ रहता है
राधे राधे 🙏
कीर्ति_चौहान_@kirtiRANA7773 ने कहा कि
"बेटी पर आशिक़ी का भूत सवार है माता पिता की भी कदर नही रही,वो माता पिता ही है जो फिर भी उसको घर ले जाने के लिए तड़प रहे है 😢
वरना वो ज़माना भी था इतना कुछ होने पर लड़की को दुनिया से ही अलविदा करा देते थे ।
आज fenism के नाम पर ना जाने क्या क्या देखने को मिलेगा
Rajkumar Swami
@swamiraj636 ने कहा कि "अगर सभ्य समाज के तरीके से सोचा जाए तो यह तरीका बहुत ही ग़लत है,हम कैसे हमें पैदा करने वालों को अपने सामने हाथ जोड़ते हुए देख सकते हैं?🤔
" अगर आपने प्यार किया है तो यह मत भूलो कि जिसकी कोख में आप 9 महीने रहे हैं उससे ज्यादा प्यार कोई माई का लाल नहीं कर सकता है"!🙏
Nitish Kushwaha
@nitish2kushwaha ने कहा कि "ऐसी बेटी को जिंदा जला देना चाहीए।
sanket
@sanketvts ने कहा कि एक बात जान लो, जो अपने माँ- बाप का नहीं हुआ वो कभी भी किसी का नहीं हो सकता।
Rajnish1990 @Rajnish19901 ने कहा कि
"एक दिन ऐसे ही ये कुलटा भी रोएगी
प्रताप सिंह پرتاپ سنگھ Pratap Singh
@ThePratap_Singh ने कहा कि "ईश्वर ऐसी संतान ही न दे ।
Gokul Nirapure
@GokulNirapure ने कहा कि "जो लड़की अपने माँ बाप की नही हो सकती है वह इस दुनिया मे किसी का साथ नही देती है
@junaidiqubal786 ने कहा कि "खुदा औलाद किसी को न दे ,,,जो अपने माँ बाप को सरे आम जलील करे।