मोहम्मद सुलेमान
गोण्डा:पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तरबगंज पुलिस ने एक गांव के पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट,गाली गलौज, जान माल की धमकी और लूट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
तरबगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर के मजरे छिटिकपुरवा निवासी शिव बहादुर पाण्डेय पुत्र पराग दत्त पाण्डेय ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर दिनांक 26मई शाम गांव निवासीगण विपक्षी रोहित, मोहित पुत्रगण शिवकुमार व विवेक पुत्र पवन कुमार व साधना पुत्री शिवकुमार व शिवकुमार पुत्र गनेशदत घर में घुसकर पीड़ित को गाली गलौज देते हुए हाथ, लात, लाठी व कुदाल से मारेपीटे ।
महिलाओं को मारपीट कर छीना चैन
आरोप है कि पीड़ित को बचाने के लिए पीड़ित की पत्नी नीलम दौड़ी तो विपक्षीगण उसका भी बाल पकड़कर पटक दिये तथा लात, मूका व घूसा से उसको भी काफी मारा पीटा ।
इस दौरान पत्नी गले में चैन पहने हुए थी, उसे भी जबरन छीन लिये पीड़ित की लड़की लक्ष्मी पाण्डेय बीच बराव कराने के लिए दौड़ी तो उसे भी विपक्षीगण ने काफी मारा पीटा ।
ग्रामीणों के जुट जाने पर बची जान
शिकायतकर्ता के अनुसार हल्ला गुहार सुनकर पास पड़ोस के तमाम लोग मौके पर आ गये , बीच बराव कराये तब उसकी व उसके परिवार वालों की जान बची, लेकिन विपक्षीगण जाते समय इस बात की धमकी दिये हैं कि यदि उक्त घटना की सूचना कहीं पर दिया तो तुमको व तुम्हारे परिवार वालों को जान से मार देंगे।
दबाव में पुलिस ने नही लिखा था मुकदमा
पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाबत विपक्षियों के दबाव व प्रभाव के कारण स्थानीय पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हुई। यही नहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार के चोटों का चिकित्सीय परीक्षण भी नही कराया, जिससे विपक्षीगण का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है ।
जिससे वे बराबर परिवार वालों को जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। जिससे परिवार काफी भयभीत है।
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने दूरभाष पर बताया कि दोनों का घर आमने सामने है,वास्तविक रूप से खूंटा गाड़ने का जमीनी विवाद है। तहरीर के आधार पर रोहित, मोहित, विवेक, साधना और शिवकुमार के विरुद्ध 392,147,148,149, 452, 504,232,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ