Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

टिकरी रेंज के पौधशालाओं में 18 लाख, छत्तीस हजार, दो सौ पच्चीस पौधे पौधरोपण के लिए तैयार



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा।चार ब्लाकों के सैकड़ों गांव में रोपित होंगे 18 लाख छत्तीस हजार दो सौ पच्चीस पौधे,टिकरी रेंज के छः पौधशालाओं में पौधरोपण के लिए तैयार है पौधे प्रकृति संरक्षण में उपयोगी सभी को आगे आना होगा मानव जीवन के लिए जरुरी है पौधरोपण उक्त जानकारी टिकरी रेंज वनाधिकारी विनोद कुमार नायक ने पौधशाला निरीक्षण के दौरान जानकारी दी ।



मानव जीवन के लिए पेड़ पौधो का महत्वपूर्ण स्थान है इन पेड़ों पौधो से मानव जीवन का विकास होता है टिकरी रेंज वनाधिकारी विनोद कुमार नायक ने पौधशाला निरीक्षण के उपरांत दी जानकारी में बताया कि इस बार चार ब्लाकों में नवाबगंज वजीरगंज मनकापुर और छपिया ब्लाक के आशिंक गांवो में करीब 18लाख छत्तीस हजार दो सौ पच्चीस पौधे रोपित किया जाएगा इन सभी ब्लाकों में पहले से लगे पौधो का जहां देखरेख संरक्षण किया जा रहा है वहीं विभिन्न किस्मों के पौधे पौधशाला में तैयार किया गया है यह सभी किस्मों के पौधों का रोपण किया जाएगा तथा करीब 274 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण करने का लक्ष्य है सभी गांवों में पौधरोपण के लिए पौधशाला से पौधे दिया जाएगा, यही सभी पौधे वनविभाग इन सभी ब्लाकों में प्रत्येक ब्लाक को 4000पौधे रोपण के लिए देगा ।


छ पौधशाला में पौधरोपण के लिए विभिन्न किस्म के पौधे तैयार 

वन  विभाग के नवाबगंज,रामगढ़ टिकरी , मनकापुर,बुटहनी ,करौदी , गणेशपुर के पौधशाला में पौधरोपण के लिए सागौन के 65900, जामुन के एक लाख 99हजार दो सौ, अर्जुन के एक लाख दस हजार तीन सौ इमली के 49200,बेल 5500,नीम 115300,आम 39800,आवंला 49500,शीसम के एक लाख पांच हजार पांच सौ महुआ 3600,सांखू के एक हजार कांजी के 45800सीरसा के 11000बरगद के 6000,पीपल7000,ईंधन के 44500बांस 15000शोभाकार पौधे 38050इमारती दो लाख एक हजार फलदार 87800,सहजन के 28600,अन्य विभिन्न प्रजातियों के एक लाख 83हजार चार सौ पचहत्तर पौधे वनविभाग द्वारा पौधरोपण कके लिए तैयार हो गया है।वनविभाग की मंशा है कि प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधरोपण सभी करें और सहयोग करें पौधरोपण से ही हम अपने भविष्य व अपने बच्चों के भविष्य को सुधार सकते हैं सभी को इसके लिए आगे आना होगा पौधरोपण के लिए टिकरी रेंज के सभी कर्मचारी व वनदरोगा लगे हुए हैं तथा समाजसेवी व किसान आम आदमी सभी को पौधरोपण में आगे आकर सहयोग करने तथा पौधों के व्यास होने तक देखरेख करने की जरुरत है इस काम के लिए वनविभाग तो काम कर रहा है पर आम आदमी को भी लगना होगा वनविभाग के इस कदम से प्रकृति संरक्षण में मदद मिलेगी ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे