Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एडीजी एसएसबी पहुंची सोनौली बॉर्डर,सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी



उमेश तिवारी

 महराजगंज: एसएसबी के अपर महानिदेशक (एडीजी) बी राधिका ने आज भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर का दौरा किया। उन्होंने सीमा पर नेपाल से भारत जाने वाले लोगों के संबंध में पोस्ट पर तैनात जवानों से जानकारी ली और सुरक्षा जांच व्यवस्था को भी जांचा परखा। कैंप कार्यालय में नेपाली सुरक्षा अधिकारियों से भी वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

बताते चलें कि आज मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे एसएसबी एडीजी बी. राधिका भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंची और बॉर्डर का निरीक्षण किया। इसके उपरांत भारत- नेपाल बॉर्डर के भारतीय सीमा में लगे कैमरे का अवलोकन किया ।  एडीजी नो मेंन्सलैण्ड के पगडंडी मार्ग से चलते हुए सोनौली एसएसबी हेड क्वार्टर के लिए भूमि चिन्हीकारण का भी अवलोकन किया।

सोनौली बॉर्डर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसबी के उपमहानिदेशक बी राधिका ने कहा कि भारत नेपाल का रोटी बेटी का संबंध है। जवान भारत- नेपाल सीमा पर ईमानदारी और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं।

इस दौरान एसएसबी के डीआईजी राजीव राना, नेपाल रूपंदेही के एसपी भरत बहादुर केशी ,एसएसबी कमांडेंट शंकर सिंह, निरीक्षक जयंता घोष, कोतवाली प्रभारी सोनौली अभिषेक सिंह सहित एसएसबी के बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान मौजूद रहे। सोनौली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय रौनियार के नेतृत्व में एडीजी बी राधिका को व्यापारियों से संबंधित एक मांगपत्र भी सौंपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे