सड़क तथा बिजली व पेयजल परियोजनाओं से रामपुर खास की बढ़ती रहेगी चमक:प्रमोद तिवारी | CRIME JUNCTION सड़क तथा बिजली व पेयजल परियोजनाओं से रामपुर खास की बढ़ती रहेगी चमक:प्रमोद तिवारी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सड़क तथा बिजली व पेयजल परियोजनाओं से रामपुर खास की बढ़ती रहेगी चमक:प्रमोद तिवारी

 


राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने विधायक मोना की ओर से सौपी विकास की सौगातें, ग्रामीणों में खुशी

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार की शाम अठेहा क्षेत्र के लोगों को स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से सड़क एवं पेयजल योजना की सौगात सौंपी। सांसद प्रमोद तिवारी ने अलावलपुर से कुम्भीआइमा के लिए पूर्वांचल विकास निधि के तहत बारह सौ मीटर लम्बी नब्बे लाख की लागत से सीसी रोड की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। सड़क एवं पेयजल से जुडी योजनाओं की सौगात को लेकर अलावलपुर में हुई जनसभा मे उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि अलावलपुर से कुम्भीआइमा तक इस सड़क के बनने से क्षेत्र के मसनी, पिंजरी, उमरार के लोगों को कुम्भीआइमा बाजार के लिए सबसे सुगम मार्ग की सुविधा होगी। उन्होने बताया कि विधायक मोना के प्रयास से पिंजरी से सैंठा मार्ग के मरम्मत कार्य हेतु भी शासन द्वारा पैतीस लाख रूपये स्वीकृत किया जा चुका है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि सड़क संसाधन बिजली एवं पेयजल परियोजनाओं के जरिए रामपुर खास को विकास से सुसज्जित बनाए रखने मे विधायक आराधना मिश्रा मोना के सराहनीय प्रयासो को मजबूती देते रहेंगे। वहीं उन्होनें अलावलपुर पेयजल योजना की भी समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। श्री तिवारी ने कहा कि इस पेयजल योजना से अलावलपुर, पूरे दोदे सिंह, पूरे गुरूदत्त सिंह, पूरे दुर्वासा, पूरे बरियार सिंह तक पाइप लाइन से घर घर शुद्ध पानी मुहैया होगा। जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन राजू सिंह ने किया। इस मौके पर राजपत सिंह, डॉ. अमिताभ शुक्ल, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, शैलेन्द्र सिंह मुन्ना, लव सिंह, देवराज यादव, रोहित सिंह, शेर मोहम्मद, नन्हें खां, मो. मुस्लिम, बद्री प्रसाद जायसवाल, नीरज सिंह, शिवकुमार साहू, अनवारूल, मो. इस्लाम, मुस्ताक अहमद, प्रमोद तिवारी, राजू मिश्र, मो. इरफान, हरिहरपाल सिंह आदि रहे। वहीं श्री तिवारी ने लालगंज नगर पंचायत के सांगीपुर वार्ड में हाल ही मे दुर्घटना मे मृतक छात्र आशीष पाल के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। दौरे में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सभासद कैलाश तिवारी, शास्त्री सौरभ आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे