Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज:तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की लखनऊ में मौत, दूसरा गम्भीर रूप में भर्ती, मामला मीडिया में पहुँचने पर मुकदमा हुआ पंजीकृत



 रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के आजाद नगर बाजार में तेज रफ्तार से आरही टैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारदी।जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनो लोग गिर पड़े जिन्हे रौदते हुए टैक्टर चालक ट्राली लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ गम्भीर हालात को देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया। वही एक की मौत हो गई दूसरा गम्भीर हालात मे भर्ती है।जिसका मुकदमा 36घंटे बाद मामला मीडिया मे पहुँचने पर पंजीकृत हुआ। 


बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के आजाद नगर बाजार मे उस समय बड़ा हादसा हो गया जब भोलेनाथ पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम लौवाटपरा के मजरा बुधई पुरवा,लालापुरवा थाना कोतवाली देहात अपने साथी सुनील पुत्र रामकेवल के साथ दिनाँक 21/07/2023को सुबह 10बजे मोटरसाइकिल से रगड़गंज बाजार से मक्का का बीज लाने जारहा था की सामने से आरही अनियंत्रित तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल मे जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनो लोग सड़क पर गिर पड़े जिन्हे रौदते हुए टैक्टर चालक ट्राली लेकर फरार हो गया स्थानीय लोगो ने गम्भीर हालात मे दोनो को एम्बुलेंस की मदद से जिलास्पताल पहुँचाया जहाँ से गम्भीर हालात देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।ट्रामा सेंटर में भोलेनाथ की रात में मौत हो गई और सुनील मौत और जिन्दगी के बीच निजी अस्पताल में झूल रहा है।

मृतक के पिता रामशंकर ने टैक्टर चालक राम गुलाम पुत्र अर्मिका निवासी ग्राम सिंह पुर थाना तरबगंज के खिलाफ नामजद तहरीर 21/07/2023को दी जिसपर तरबगंज पुलिस टालमटोल करती रही मुकदमा पंजीकृत नही किया 36घंटे बाद मामला मीडिया में पहुँचा क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार से जानकारी की गई तब जाकर आनन फानन में मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

वही मृतक युवक घर का इकलौता होने के कारण परिवार के लोग हतप्रभ है और बूढ़े माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है स्थिति काफी दयनीय हो गई है।और छोटी छोटी दो बच्चियो से पिता का साया उठ गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे